Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    manora
    manora

    RVUNL Jobs 2025: राजस्थान बिजली निगम में निकली बंपर भर्तियां, आज से शुरू हुई आवेदन प्रोसेस, जानें डिटेल्स

    3 weeks ago

    <p style="text-align: justify;">सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) ने टेक्नीशियन-III, आईटीआई/ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी है. जो अभ्यर्थी पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह शानदार मौका है. आवेदन की प्रक्रिया आज, 10 सितंबर से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 25 सितंबर तक अपना फॉर्म भर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस भर्ती के जरिए राजस्थान के विभिन्न विद्युत निगमों में कुल 2163 पदों को भरा जाएगा. खास बात यह है कि पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है.</p> <p><strong>भरे जाएंगे इतने पद</strong></p> <ul> <li>&nbsp;राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUN): 150 पद</li> <li>जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVN): 603 पद</li> <li>अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVN): 310 पद</li> <li>जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVN): 901 पद</li> <li>AVVN: 188 पद</li> <li>JdVVN: 11 पद &nbsp;<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें - <a title="NSE के चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास को कितनी मिलेगी सैलरी, क्या इन्हें मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा?" href="https://www.abplive.com/education/new-nse-chairman-injeti-srinivas-know-how-much-salary-will-he-get-benefit-from-the-8th-pay-commission-3010119" target="_self">NSE के चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास को कितनी मिलेगी सैलरी, क्या इन्हें मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा?</a></strong></li> </ul> <p><strong>शैक्षणिक योग्यता</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड (राजस्थान बोर्ड या सीबीएसई) से सेकेंडरी परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है.</p> <p><strong>उम्र सीमा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र की बात करें तो कम से कम उम्र 18 वर्ष रखी गई है. जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष है. आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, EWS आदि) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें - <a title="नेपाल के नेताओं और अधिकारियों की कितनी होती है कमाई, मंत्री से सांसद तक कितनी मिलती है सैलरी?" href="https://www.abplive.com/education/jobs/know-how-much-nepal-leaders-and-officials-earn-monthly-salary-gen-z-protest-kp-sharma-oli-resigned-from-pm-3010139" target="_self">नेपाल के नेताओं और अधिकारियों की कितनी होती है कमाई, मंत्री से सांसद तक कितनी मिलती है सैलरी?</a></strong></p> <p><strong>इतना देना होगा आवेदन शुल्क</strong></p> <p>इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपये है. जबकि SC, ST, EBC, MBC, BC और EWS वर्ग के उम्मीदवारके लिए 500 रुपये फीस है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.</p> <p><strong>आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप</strong></p> <ul> <li>सबसे पहले भर्ती पोर्टल ibpsonline.ibps.in/rrvnlpajan25/ पर जाएं.</li> <li>अब होमपेज पर उम्मीदवार "Click here for New Registration" पर क्लिक करके पंजीकरण करें.</li> <li>अब मांगी गई जानकारी भरकर अपना फॉर्म पूरा करें.</li> <li>पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.</li> <li>निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें - <a title="1 लाख 42 हजार तक सैलरी! पब्लिक प्रॉसिक्यूटर से लेकर इन पदों पर निकली वैकेंसी; जल्द करें अप्लाई" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/education/jobs-jobs-2025-salary-up-to-142000-know-how-to-apply-step-by-step-last-date-soon-3010224" target="_self">1 लाख 42 हजार तक सैलरी! पब्लिक प्रॉसिक्यूटर से लेकर इन पदों पर निकली वैकेंसी; जल्द करें अप्लाई</a></strong></li> </ul>
    Click here to Read more
    Prev Article
    सीपी राधाकृष्णन के अंडर सेक्रेटरी को कितना मिलेगा वेतन, जान लीजिए
    Next Article
    1 लाख 42 हजार तक सैलरी! पब्लिक प्रॉसिक्यूटर से लेकर इन पदों पर निकली वैकेंसी; जल्द करें अप्लाई

    Related Bollywoord Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment