Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    manora
    manora

    सिम कार्ड का एक कोना क्यों कटा होता है? 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगा जवाब, यहां जानें सीक्रेट

    3 weeks ago

    <p style="text-align: justify;">कई बार ऐसा होता है कि हम किसी चीज को लगातार यूज कर रहे होते हैं, लेकिन उसके बारे में कुछ चीजों की जानकारी नहीं होती. उदाहरण के तौर पर सब लोगों ने अपने मोबाइल में सिम कार्ड यूज किया है. लेकिन 99 प्रतिशत लोगों को यह पता नहीं होगा कि इसका एक कोना कटा क्यों होता है. यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब जानने की अधिकतर लोगों ने कोशिश भी नहीं की है. अगर आपके मन में यह सवाल है कि सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है तो आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिम कार्ड एक ऐसी चीज है, जिसे बड़ी संख्या में लोग यूज करते हैं. टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिम कार्ड को इस तरह डिजाइन करने की पीछे एक खास कारण है. फोन में सही तरीके से फिट हो सके, इसलिए सिम कार्ड का एक कोना कट किया जाता है. इससे लोगों को यह आसानी से समझ आ जाता है कि वो सिम कार्ड को सीधा लगा रहे हैं या उल्टा. अगर सिम कार्ड को उल्टा लगा दिया जाए तो यह काम नहीं करेगा. इससे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आएंगे और सिम कार्ड के खराब होने का भी खतरा रहता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करता है सिम कार्ड?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिम कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइब आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है. इसका काम मोबाइल डिवाइस को सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट करना होता है. यह इंटरनेशनल मोबाइल सब्सक्राइबर आइडेंटिटी (IMSI) नंबर और इससे जुड़ी Keys को स्टोर रखता है. इनकी मदद से किसी मोबाइल नेटवर्क के यूजर की पहचान और उसे ऑथेंटिकेट किया जाता है. ऑन होने के बाद मोबाइल सिम कार्ड के डेटा को रीड कर इसे मोबाइल नेटवर्क तक पास करता है. इस प्रोसेस के बाद नेटवर्क यूजर की आइडेंटिटी को वेरिफाई करता है. इससे उसे पता चल पाता है कि यह यूजर नेटवर्क को एक्सेस कर सकता है या नहीं. इसी वजह से एक कंपनी का सिम कार्ड दूसरी कंपनी के नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच दिल की धड़कन का पता कैसे लगा लेती है? ऐसे काम करती है टेक्नोलॉजी, जानें पूरा तरीका" href="https://www.abplive.com/technology/how-smartwatch-or-smart-ring-can-detect-heart-rate-know-how-this-technology-works-in-full-detail-3010610" target="_self">कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच दिल की धड़कन का पता कैसे लगा लेती है? ऐसे काम करती है टेक्नोलॉजी, जानें पूरा तरीका</a></strong></p>
    Click here to Read more
    Prev Article
    दुनिया के सामने iPhone Air पेश करने वाले Abidur Chowdhury कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों हो रही उनकी चर्चा? जानिए सब कुछ
    Next Article
    iPhone 17 vs iPhone Air vs iPhone 17 Pro: आपके लिए कौन-सा नया मॉडल सही रहेगा? यहां जानिये सारे जरूरी फीचर्स

    Related Technology Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment