Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    manora
    manora

    SBI Clerk Exam Date 2025: SBI ने क्लर्क भर्ती परीक्षा की जारी की डेट, इस दिन होगा एग्जाम

    3 weeks ago

    <p style="text-align: justify;"><strong>SBI Clerk Exam Date 2025:</strong> सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट यानी क्लर्क पदों पर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बैंक की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर होगा. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 6589 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस भर्ती में उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्कशक्ति से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा एक घंटे की होगी और इसमें 100 सवाल होंगे, जिनके लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. इसके बाद मुख्य परीक्षा होगी और अंत में चयनित उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की परीक्षा देनी होगी. इन तीनों चरणों में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार को नौकरी मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एडमिट कार्ड कब मिलेगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से करीब चार से पांच दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी संभावना है कि 15 सितंबर के बाद कभी भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड सिर्फ एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा और इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब जारी हुआ था नोटिफिकेशन?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस भर्ती का नोटिफिकेशन 5 अगस्त 2025 को जारी किया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चली थी. बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योग्यता और उम्र सीमा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री तय की गई थी. उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी. हालांकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल, एससी और एसटी वर्ग को 5 साल तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल तक की आयु में छूट दी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतना देना होगा आवेदन शुल्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना पड़ा था, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परीक्षा का पैटर्न</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इसमें हर सेक्शन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित रहेगा. परीक्षा में समय प्रबंधन बेहद अहम होगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा और फिर मुख्य परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -&nbsp;<a title="NSE के चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास को कितनी मिलेगी सैलरी, क्या इन्हें मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा?" href="https://www.abplive.com/education/new-nse-chairman-injeti-srinivas-know-how-much-salary-will-he-get-benefit-from-the-8th-pay-commission-3010119" target="_self">NSE के चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास को कितनी मिलेगी सैलरी, क्या इन्हें मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा?</a></strong></p>
    Click here to Read more
    Prev Article
    Apple Watch Ultra 3 में आया Satellite Connectivity का फीचर, लेकिन इससे भारत में कोई फायदा नहीं, जानें कारण
    Next Article
    इकरा हसन या प्रिया सरोज...सपा के दोनों सांसदों में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?

    Related Bollywoord Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment